BJP National President Election: भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने PM आवास पर पार्टी के बड़े नेताओं के साथ एक अहम बैठक की। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक आने वाले एक हफ्ते के अंदर BJP अध्यक्ष (bjp president election) के चुनाव की घोषणा कर सकती है। कहा जा रहा है की चुनाव प्रक्रिया 20 अप्रैल के बाद कभी भी शुरू हो सकती है। अब सवाल ये है की जेपी नड्डा (JP Nadda) की जगह कौन होगा वो चेहरा जो बीजेपी (BJP) की कमान संभालेगा, कई नामों पर अटकलें लगाई जा रही हैं। The Oneindia Show में आज चर्चा इसी पर कि BJP का नया अध्यक्ष कौन।
#BJPNewNationalPresident #BJPPresidentElection #JPNadda #TheOneindiaShow
#bjpnationalpresident #bjppresidentelection2025 #bjppartypresidentselection #bjpnewnationalpresident